आज बॉलीवुड की हर फिल्म के लिए हेट फैली है , ऐसा बॉलीवुड की हर फिल्म को ले कर देखा जा रहा है, ऊपर से ये बॉलीवुड के एक्टर्स अपने ATTITUDE से बाज़ नहीं आ रहे है आये दिन किसी न किसी SO-
COLD STAR के तरफ से ऐसा कोई स्टेटमेंट आते रहता है जो पब्लिक को बिलकुल भी पसंद नहीं आता!
सिर्फ नाम का LIGER | LIGER Movie Review: https://www.youtube.com/watch?v=EqkxXbH4ZmA
Tamil Rockers Review: https://youtu.be/jBu752Y2BUY
पहले करीना कपूर का स्टेटमेंट आया जिसमे वो कहती है की मत देखो न हमारी फिल्मे किसी ने फोर्स नहीं किया है आपको , उसके बाद आलिया भट्ट के सुर भी इसी ताल में बज रहे थे और इसी लाइन में विजय देवेराकोण्डा का नाम भी शामिल हो गया है उन्होंने भी अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कुछ ऐसी ही बाते कही है जो आम जनता को बिलकुल भी पसंद नहीं आई है! और ये बात उन्होंने अपनी फिल्म LIGER के प्रमोशन के दौरान कही है! अब देखना ये है की इस इंटरव्यू का उनकी फिल्म पर कैसा प्रभाव पड़ता है! मैंने आज फिल्म देख ली है और इस BLOG में मैं आपको बताता हु की क्या आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या बॉयकॉट करनी चाहिए?
https://youtube.com/shorts/2GF0iVkgtnk?feature=share
कहानी में दम या वही बॉलीवुड मसाला?
ये बात तो कहनी होगी की बॉलीवुड के मेकर्स जिस भी फिल्म के साथ जोड़ दिए जाए उस फिल्म को कैसे बिगाड़ा जाए वो कोई इनसे सीखे , हाई प्रोफाइल बजट , बड़े बड़े स्टार कास्ट , इतना सारा पैसा लगाया जाता है लेकिन जहा पैसा और दिमाग लगाना चाहिए वहा लगाया नहीं जाता वो है स्क्रिप्ट?
फिल्म खुद की कहानी से भटकती रहती है कहानी देखकर कही भी आपको इन्टरेस्ट नहीं आता है कही कुछ भी चल रहा है एक सीन का दूसरे से कोई लेना देना नहीं है शुरुवात के 20 मिनट फिल्म ठीक लगती है लेकिन उसके बाद कहानी का सर कहा है पैर कहा है कुछ समझ नहीं आता है!
एक अच्छी फिल्म के लिए ज़रूरी है स्क्रिप्ट
जिसका LIGER में आभाव है! जो इस फिल्म का सबसे बड़ा माइनस पॉइंट है!
ALL OF US ARE DEAD REVIEW: https://youtu.be/b0Aj78y9708
अनन्या का स्ट्रगल दिखा
फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय देवेरकोंडा और अनन्या पांडेय मेन लीड में है विजय LIGER से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है और इस फिल्म में उन्होंने अपना अच्छा डेब्यू किया है उन्होंने अच्छी एक्टिंग की है यहाँ उनका काम शानदार तो नहीं है लेकिन ठीक है दूसरी ओर अनन्या पांडेय , अनन्या के लिए करने के लिए कुछ नहीं था मेरा एक पर्सनल सुझाव है की उनको अब अच्छी स्क्रिप्ट देखकर
राम्या कृष्णन , विजय की माँ के रोल में ठीक लगी है बाकी उनकी हिंदी डबिंग में मुझे कोई प्रॉब्लम फील हुई , तो एक्टिंग वौइस् फिल्म इम्प्रेसिव नहीं लगती है!
म्यूजिक में कितना दम?
फिल्म का म्यूजिक बहुत वाहियात है एक गाना भी ऐसा नहीं है जो आपको फील हो , फिल्म का म्यूजिक , किसी भी फिल्म के लिए ज़रूरी होता है जो पब्लिक को फिल्म से जोड़ कर रखता है लेकिन ये एक पोसिटिव पॉइंट भी इस फिल्म मे नहीं है!
माय रिव्यु: फिल्म बहुत बहुत ज्यादा एवरेज है इसकी हाइप जितनी बनाई जा रही थी फिल्म उसका आधे का आधा भी नहीं है इतना बड़ा बजट , इतनी हाइप और फिल्म पूरी कचरा !
फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको एंटरटेन करे , अपने पैसे बचाये , चील करे!